Hot Post

6/recent/ticker-posts

प्रकाश वैधुत्त प्रभाव किसे कहते है? प्रकाश वैधुत प्रभाव के नियम

                     प्रकाश वैधुत्त प्रभाव

प्रकाश किरण के प्रभाव के कारण किसी धातु की सतह से प्रकाश इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते है या इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होते है,इस घटना को ,प्रकाश वैधुत्त प्रभाव कहते है।    



प्रकाश वैधुत प्रभाव के नियम लेनार्ड और मिलिकान ने प्रकाश वैधुत सिद्धांत के प्रयोग के आधार पर निम्नलिखित नियम दिए 
1.    किसी धातु के पृष्ठ से प्रकाश इलेक्ट्रिनो के    उत्सर्जन  की दर धातु के पृष्ठ पर आपतित प्रकाश की तीव्रता के समानुपाती होती है ।
2.उत्सर्जित प्रकाश इलेक्ट्रोनो की गतिज ऊर्जा आपतित प्रकाश तीव्रता पर निर्भर नही करती है ।
3.उत्सर्जित प्रकाश इलेक्ट्रिनो की गतिज ऊर्जा आपत्ति प्रकाश की आवृति बढ़ने पर बढ़ती है।
4. यदि आपतित प्रकाश की आवृत्ति ,देहली आवृति से कम है तो धातु के तल से कोई प्रकाश इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित नही होते है।
5. किसी धातु के पृष्ठ पर प्रकाश इलेक्ट्रॉन के गिरते ही धातु के पृष्ठ से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होने लगते है अर्थात् धातु के पृष्ठ प्रकाश इलेक्ट्रॉन को गिराने और उत्सर्जित होने में कोई समय नही लगता है ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ